Source: Pexel

टोंड बॉडी के लिए करें ये आसान उपाय

Source: Pexel

टोंड और सुडौल

हर किसी को टोंड और सुडौल बॉडी की चाह होती है जिसके लिए वे कड़ी मेहनत भी करते हैं।

Source: Pexel

वॉर्म-अप

अगर आप वाकई में टोंड बॉडी चाहते हैं तो कोई भी एक्सरसाइज शुरु करने से पहले वॉर्म-अप करना ना भूलें।

Source: Pexel

स्ट्रेचिंग

जिस तरह एक्सरसाइज शुरु करने से पहले वॉर्म-अप करना जरूरी है ठीक उसी तरह स्ट्रेचिंग भी। इसे आप वार्म-अप के बाद कर सकते हैं।

Source: Pexel

पानी पिएं

टोंड बॉडी के ल्ए बहुत ज़रूरी है आपकी मांसपेशियों का सही रहना इसलिए दिन भर पानी पीते रहिए ताकि मसल्स में अकड़ ना आए।

Source: Pexel

दौड़

अक्सर लोग टोंड बॉडी के लिए जिम जाते हैं पर आप चाहे तो रोजाना 15-20 मिनट की दौड़ से खूबसूरत फिगर पा सकते हैं।

Source: Pexel

क्रंच

कोशिश करें पूरे दिन भर में 15-20 क्रंच करने की क्योंकि तभी आपको लाभ मिल पाएगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें