फिटनेस फ्रीक विद्युत जामवाल

Source: mevidyutjammwal/insta

Source: mevidyutjammwal/insta

छोटी उम्र से ट्रेनिंग

विद्युत जब तीन साल के थे तब से ही वे ब्राजीलियन जिउ जित्सु और कलारीपयट्टू ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी।

Source: mevidyutjammwal/insta

मूसली

रोजाना जिम जाने से पहले विद्युत एक कटोरी मूसली खाते हैं।

Source: mevidyutjammwal/insta

ब्रेकफास्ट

विद्युत सुबह ब्रेकफास्ट में इडली खाते हैं।

Source: mevidyutjammwal/insta

लंच

वहीं, लंच में विद्युत दाल, सब्जी और रोटी खाते हैं।

Source: mevidyutjammwal/insta

स्नैक्स

शाम को स्नैक्स में वे एक प्लेट उपमा खाते हैं और वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक भी लेते हैं।

Source: mevidyutjammwal/insta

डिनर

रात के खाने में विद्युत हरी सब्जियां और रोटी खाया करते हैं।

Source: mevidyutjammwal/insta

वर्कआउट रुटीन

आपको जानकर हैरानी होगी कि विद्युत जिम में ज्यादा समय ना बिताते हैं। हां, जब उन्हें स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करनी होती है तब वे जिम जाते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें