फिटनेस फ्रीक कश्मीरा शाह ने ऐसे घटाया 14 किलो वजन

Dec 04, 2022

Priya Sinha

Source: kashmera1/insta

बॉलीवुड-टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह अक्सर अपने बोल्ड फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Source: kashmera1/insta

कश्मीरा एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। वे लोगों को फिट रहने के लिए मोटिवेट भी किया करती हैं।

Source: kashmera1/insta

एक वक्त ऐसा भी था जब स्लिम-ट्रिम नजर आने वाली कश्मीरा का वजन काफी बढ़ गया था और वो इस बात से हमेशा परेशान भी रहती हैं।

Source: kashmera1/insta

कश्मीरा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि ivf ट्रीटमेंट के दौरान उनका वजन काफी बढ़ गया था।

Source: kashmera1/insta

लॉकडाउन के वक्त कश्मीरा ने खुद पर फोकस करना शुरू किया और अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखा।

Source: kashmera1/insta

कश्मीरा की मानें तो उन्हें एक्सरसाइज से ज्यादा डांस करना ज्यादा पसंद है।

Source: kashmera1/insta

परफेक्ट फिगर में आने के बाद कश्मीरा ने बिकिनी पहनकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

दुल्हन बनने जा रही हंसिका मोटवानी ने ऐसे घटाया था अपना वजन, जानें डाइट प्लान