फिटनेस फ्रीक कार्तिक आर्यन
Image: kartikaaryan-instagram
Video: kartikaaryan-instagram
फिट और हिट
कार्तिक आर्यन की बॉडी में फैट बहुत कम है इसलिए उन्हें अपने लुक्स के लिए बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है। कार्तिक बहुत एक्टिव हैं जिससे उनकी बॉडी जल्दी ट्रांसफॉर्म होती है।
Image: kartikaaryan-instagram
डाइट प्लान
अच्छी फिटनेस के लिए कार्तिक आर्यन दिन भर में चार सॉलिड और एक लिक्विड मील लेते हैं। वे अपने हर मील में हरी सब्जियां ज़रूर शामिल करते हैं।
Video: kartikaaryan-instagram
वर्कआउट प्लान
कार्तिक आर्यन का वर्कआउट बहुत साधारण होता है। वे स्ट्रेंथ/वेट ट्रेनिंग के साथ ही क्रॉसफिट, हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग और कार्डियो भी करते हैं।
Video: kartikaaryan-instagram
फिटनेस टिप्स
कार्तिक आर्यन की तरह फिटनेस पाने के लिए आपको रेगुलर होने के साथ ही पूरे अनुशासन के साथ काम करना होगा। सबकी बॉडी अलग होती है इसलिए आपको अपनी बॉडी फिट रखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
Image: kartikaaryan-instagram
पूरी जानकारी है ज़रूरी
सही और पूरी जानकारी ना होने के कारण लोग अच्छा फिटनेस नहीं बना पाते हैं। इसलिए किसी भी वर्कआउट या डाइट को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
Image: kartikaaryan-instagram
नोट
कार्तिक आर्यन जैसी फिटनेस पाने के लिए आप बताए गए डाइट प्लान और वर्कआउट को आजमा सकते हैं। हालांकि आपको पहले अपने फिटनेस ट्रेनर से सलाह ले लेनी चाहिए।
Image: kartikaaryan-instagram