फिटनेस फ्रीक करण सिंह ग्रोवर

Source: iamksgofficial/insta

Source: iamksgofficial/insta

नो कॉम्प्रोमाइज

एक्टर करण सिंह ग्रोवर फिटनेस फ्रीक हैं और वे खुद को फिट रखने के लिए कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं।

Source: iamksgofficial/insta

वर्कआउट

करण रोजाना वर्कआउट करते हैं। एक्टर की मानें तो वर्कआउट ना सिर्फ बॉडी बल्कि माइंड को भी स्ट्रांग रखता है।

Source: iamksgofficial/insta

हेवी वेट्स

करण के वर्कआउट में हेवी वेट्स को उठाना भी शामिल है। एक्टर की मानें तो हेवी वेट्स को एक बार में नहीं बल्कि धीरे-धीरे उठाए।

Source: iamksgofficial/insta

पानी

करण बहुत सारा पानी पीते हैं क्योंकि ये बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है।

Source: iamksgofficial/insta

डाइट

करण अपनी डाइट को हेल्दी और बैलेंस्ड रखते हैं जिसके कारण वे खुद को हमेशा एनर्जेटिक महसूस करते हैं।