फिटनेस फ्रीक हरनाज कौर संधू

Source: harnaazsandhu_03/insta

Source: harnaazsandhu_03/insta

मिस यूनिवर्स

खूबसूरत हरनाज संधू ने 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कराया है।

Source: harnaazsandhu_03/insta

फिटनेस फ्रीक

हरनाज खुद के हमेशा फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। वे वर्कआउट के साथ-साथ हेल्दी डाइट को भी फॉलो करती हैं।

Source: harnaazsandhu_03/insta

वर्कआउट रुटीन

हरनाज अपने वर्कआउट की शुरुआत स्ट्रेचिंग से करती हैं और इसके बाद वे बैटल रोप एक्सरसाइज करती हैं।

Source: harnaazsandhu_03/insta

जॉगिंग

सुबह-सुबह जॉगिंग के लिए भी जाती हैं हरनाज। इससे उनके बॉडी में एनर्जी बनी रहती हैं और वे पूरे दिन फ्रेश महसूस करती हैं।

Source: harnaazsandhu_03/insta

योगा

हरनाज अपने मन को शांत और फिट बॉडी बनाए रखने के लिए रोज योग करती हैं।

Source: harnaazsandhu_03/insta

हेल्दी डाइट रुटीन

हरनाज अपनी डाइट मॆ प्रोटीन और साथ ही अन्य हेल्दी चीज़ों को शामिल ज़रूर करती हैं।

Source: harnaazsandhu_03/insta

हाइड्रेशन

हरनाज खुद को हाइड्रेट रखने के लिए 3-4 लीटर पानी ज़रूर पीती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें