Fat To Fit: मोनालिसा से लें फिटनेस टिप्स

Source: aslimonalisa/insta

Oct 12, 2022

Priya Sinha

Source: aslimonalisa/insta

भोजपुरी स्टार

भोजपुरी और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं मोनालिसा जो अक्सर अपनी फैशनेबल एंड स्टाइलिश लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Source: aslimonalisa/insta

फिटनेस फ्रीक

मोनालिसा खूबसूरत होने के साथ-साथ एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। वे खुद को मेंटेन रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।

Source: aslimonalisa/insta

70 किलो था वजन

एक वक्त ऐसा भी था जब मोनालिसा का वजन 70 किलो हुआ करता था। बिग बॉस 10 के दौरान उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था।

Source: aslimonalisa/insta

10 किलो वजन किया कम

बिग बॉस से निकलने के बाद मोनालिसा ने 10 किलो वजन कम कर सबको हैरान कर दिया था।

Source: aslimonalisa/insta

हेल्दी डाइट एंड वर्कआउट

मोनालिसा के फिटनेस का राज हेल्दी डाइट एंड वर्कआउट है।

Source: aslimonalisa/insta

डेली रूटीन

मोनालिसा अपने दिन की शुरूआत ग्रीन-टी से करती हैं और खाने में वे एक रोटी, फुल बाउल सलाद और बॉइल्ड चिकन खाया करती हैं।

Source: aslimonalisa/insta

मीठी चीज़ों से दूरी

वजन कम करने के लिए मोनालिसा ने मीठी चीज़ों से दूरी भी बना ली हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

रोज करें ये 7 काम, पा सकते हैं मलाइका अरोड़ा जैसा फिगर