इन हेल्थ कारणों से फड़कती है आंख
Source: Pexel
Source: Pexel
सूखी आंखें
अगर आपकी आंखें हमेशा ड्राय रहा करती हैं तो आपको आंख फड़कने की समस्या हो सकती है।
Source: Pexel
अनिद्रा
आंखों को हेल्दी रखने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपकी नींद अच्छी हो क्योंकि नींद पूरी ना होने के कारण भी आंखें फड़कने लगती हैं।
Source: Pexel
कैफीन
कैफीन के अधिक सेवन से भी आपको आंख फड़कने की समस्या हो सकती है, ऐसे में अच्छा यही होगा कि आप चाय या कॉफी का सेवन कम करें।
Source: Pexel
उपाय 1: आंखों की सिकाई
अगर आपकी आंखें लगातार फड़कती हैं तो आप साफ कपड़ा या कॉटन को गरम पानी में भिगोकर निचोड़ लें और फिर उससे आंखों की सिकाई करें। इस उपाय से आपको राहत ज़रूर मिलेगी।
Source: Pexel
उपाय 2: अच्छी नींद लें
वहीं, आपकी आंखें अगर ज्यादा फड़क रही हैं तो आपको अच्छी नींद ज़रूर से लेनी चाहिए क्योंकि तभी आपको इस समस्या से रहात मिल पाएगी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें