बड़े शोल्डर पाने के लिए एक्सरसाइज

Image: storyblocks

बड़े शोल्डर व्यक्ति की शारीरिक मजबूती के अलावा उसे आकर्षक भी बनाते हैं। 

Image: storyblocks

बार्बेल पुश प्रेसयह शोल्डर के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है। ये शोल्डर के साथ-साथ पूरी बॉडी पर वर्क करता है। इससे आपका पूरा शोल्डर टोन होता है।

Video: storyblocks

सीटेड डम्बल प्रेस बड़े शोल्डर के लिए ये एक्सरसाइज बेस्ट है। दोनों हाथों में डम्बल लें और एक बेंच पर बैठें और पैरों पर जोर देते हुए कंधों पर भार उठाएं। 

Video: storyblocks

अर्नोल्ड प्रेस एक बेंच पर बैठें और दोनों हाथों में डम्बल लेकर बाहों और कलाईयों को घुमाते हुए हांथ ऊपर ले जाएं। इससे शोल्डर मजबूत और टोन होंगे।

Video: storyblocks

लेटरल राइज इस एक्सरसाइज के लिए हाथों में डम्बल लें और हाथों को अपने बगल तक ले जाकर फैलाएं, फिर नीचे लाएं।

Video: storyblocks

सिंगल डम्बल फ्रंट राइज़इसमें डम्बल को पकड़े और शोल्डर को चौड़ा रखते हुए डम्बल को सीधा ऊपर ले जाएं।  

Video: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks