आज भी जवां तब्बू का ये है फिटनेस सीक्रेट
Dec 10, 2022
Priya Sinha
बॉलीवुड की ग्रेसफुल एक्ट्रेस तब्बू अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
Source: tabutiful/insta
51 की उम्र में भी तब्बू अपनी फिटनेस और खूबसूरती से सबको हैरान कर जाती हैं। यहां जानें क्या हैं उनका फिटनेस सीक्रेट –
Source: tabutiful/insta
तब्बू की ग्लोइंग स्किन का राज है हाइड्रेट रहना। जी हां, तब्बू खूब सारा पानी पीती हैं।
Source: Freepik
तब्बू बचपन से ही हेल्दी खाना खाती आ रही हैं और आज भी वे सिर्फ हेल्दी फूड्स पर ही फोकस करती हैं।
Source: Freepik
तब्बू की मानें तो एक स्वस्थ जीवन के लिए सही समय पर भोजन करना बहुत जरूरी है।
Source: Pexel
51 की उम्र में भी खुद को लचीला रखने के लिए तब्बू योग करती हैं।
Source: Pexel
अपनी फिगर को मेंटेन रखने के लिए तब्बू वर्कआउट भी करती हैं।
Source: Pexel
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
8 साल से सुनिल शेट्टी ने इन 4 चीज़ों को कह रखा है ‘NO’