गर्मियों में लू से बचने के लिए इन फूड्स का करें सेवन

Source:freepik

तरबूज

तरबूज बॉडी को डिहाइड्रेट होने से बचाता है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है। लू से बचने के लिए इसका सेवन जरूर करें।

Source:freepik

खीरा

लू से बचाने में खीरा भी बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसके सेवन से शरीर को ठंडक मिलती है।

Source:freepik

नींबू पानी

गर्मियों के मौसम में हर किसी को नींबू पानी पीने के सलाह दी जाती है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है और साथ ही लू से भी बचाता है।

Source:pexels

नारियल पानी

नारियल पानी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है। गर्मी में इसका सेवन करना काफी फायदेमंद साबित होता है।

Source:freepik

दही 

लू से बचने के लिए गर्मी के मौसम में रोजाना दही का सेवन करें।

Source:freepik

प्याज

गर्मी के दिनों में ज्यादा से ज्यादा प्याज खाना चाहिए। इसके सेवन से आप खुद को लू से बचा सकेंगे।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें