बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के आसान तरीके

Source: Pexel

Source: Pexel

कॉन्फिडेंस लेवल

हर लड़के का सपना होता है कि उसके बाइसेप्स का साइज बड़ा हो और उनमें ताकत बनी रहे, ताकि रोजमर्रा के कामों को आसानी से कर सके। बड़े और मजबूत बाइसेप्स से कॉन्फिडेंस भी लेवल हाई हो जाता है।

Source: Pexel

वेट

एक्सरसाइज करते समय एक बात का ध्यान ज़रूर से रखें कि इतने वेट का ही प्रयोग करें, जिससे आसानी से 12-15 रेप्स कर सकें।

Source: Pexel

मोटी ग्रिप

बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के लिए हमेशा मोटी ग्रिप के बार्बेल, रॉड, हैंडल और डम्बल से ही एक्सरसाइज करें।

Source: Pexel

एक्सरसाइज़

मसल्स के विकास को बढ़ाने के लिए सप्ताह में 2-3 बार मसल्स की एक्सरसाइज ज़रूर से करें।

Source: Pexel

डाइट

बाइसेप्स का साइज बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी पूरा ध्यान दें। ट्रेनर की सलाह लेकर हाई प्रोटीन और कार्ब डाइट का सेवन करें।

Source: Pexel

हेवी बाइसेप्स

अगर आप हेवी बाइसेप्स बनाना चाहते हैं तो आपको ओवरऑल आर्म की एक्सरसाइज करनी होगी। जब आप बाइसेप्स के साथ-साथ ट्राइसेप्स मसल्स को भी ट्रेन करेंगे तो आर्म का साइज दोनों ओर से बढ़ेगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें