आंखों की रोशनी बढ़ाने के आसान टिप्स

Source:pexels

सही डाइट

आंखों से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स शामिल करें। इसके लिए आप गाजर और पालक जैसे फूड्स शामिल कर सकते हैं।

Source:pexels

बार बार पलक झपकाएं

बार बार पलक झपकाने से आंखों की नमी बरकरार रहती है। ऐसे में अगर आप काम कर रहे हैं तो पलक को झपकाते रहें।

Source:pexels

20/20/20 रूल फॉलो करें

इसमें हर 20 मिनट पर 20 फीट की दूरी पर 20 सेकेंड के लिए आंखों को बंद करें।

Source:freepik

खीरा

आंखों को आराम दिलाने के लिए खीरे के स्लाइस को काटकर 20 मिनट के लिए आंखों पर रखें।

Source:freepik

भरपूर नींद लें

आंखों को हेल्दी बनाए रखने के लिए 8 घंटे की भरपूर नींद लें।

Source:freepik

आंखों को धोएं

आंखों को आराम पहुंचाने के लिए आंखों को ठंडे पानी से धोएं।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें