चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए जरूर करें ये एक्सरसाइज

Source: Pexel

Source: Pexel

ब्लड सर्कुलेशन को करें प्रभावित

तनाव, गलत खानपान, एक जगह बैठे रहने के कारण आपका ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिससे आपका चेहरे धीरे-धीरे डल होता चला जाता है।

Source: Pexel

नेचुरल ब्यूटी

अगर आपको भी नेचुरल ब्यूटी की चाह है तो अपने चेहरे में निखार लाने के लिए आप इन एक्सरसाइज को रोजाना जरूर से करें -

Source: Pexel

शीर्षासन

हेड स्टैंड एक्सरसाइज जिसे शीर्षासन भी कहा जाता है, इसको नियमित रूप से करने पर आपके चेहरे पर निखार आसानी से आ सकता है क्योंकि इसे करते समय आपके शरीर का ब्लड फ्लो चेहरे तक पहुंचता है।

Source: Pexel

सेतुबंधासन

ब्रिज पोज जिसे सेतुबंधासन भी कहते हैं, इसका नियमित अभ्यास करने से आपके आंखों के नीचे काले निशान कम होने लगते हैं और आपके चेहरे के आसपास की त्वचा में निखार आता है।

Source: Pexel

मत्स्यासन

फिश पोज एक्सरसाइज को मत्स्यासन कहा जाता है। इस आसन को करने के लिए आपको मछली के समान मुद्रा बनानी होती है। इसे करने से ब्लड फ्लो सीधा आपके चेहरे तक पंहुचता है और चेहरे पर ग्लो आ जाता है।

Source: Pexel

हलासन

प्लो पोज एक्सरसाइज को हलासन भी कहते हैं और इसका नियमित अभ्यास करने से आपके चेहरे के आसपास के हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, जिससे आपके चेहरे में निखार आता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें