नए Covid वेरिएंट BF.7 से बचने के लिए करें ये खास उपाय
Dec 29, 2022
Priya Sinha
देश में कोरोना के नए सब-वेरिएंट BF.7 आने के बाद से ही लोगों में कोविड का डर सताने लगा है।
Source: Freepik
ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप इस नए वेरिएंट BF.7 से कैसे बचें, यहां जानें खास उपाय –
Source: Freepik
सबसे पहले इस नए वेरिएंट BF.7 के लक्षण को पहचाने – बुखार, सूखी खांसी आना, खाने में स्वाद ना आना, सांस लेने में तकलीफ शामिल है।
Source: Freepik
वेरिएंट BF.7 के कुछ और लक्षण भी हैं जैसे कि – गले में खराश, बहुत ज्यादा सिरदर्द, आंखें लाल होना और खुजली होना।
Source: Freepik
अगर आपको बताए गए लक्षणों में कोई भी बीमारी परेशान कर रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
Source: Freepik
अगर आप इन नए वेरिएंट BF.7 से बचना चाहते हैं तो पर्सनल हाइजीन मेंटेन करें।
Source: Freepik
घर से बाहर जब भी निकले मास्क पहनना ना भूलें।
Source: Pexel
आस-पास कोई बीमार व्यक्ति है तो उससे तुरंत दूरी बना लें।
Source: Freepik
अगर अब तक आपने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है तो जल्द-से-जल्द ले लें और बूस्टर डोज भी लगवाएं।
Source: Freepik
अपनी डाइट में ऐसी चीज़ें जरूर से शामिल करें जो इम्यूनिटी बूस्टर का काम करें।
Source: Freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
पान का पत्ता किसके लिए होता है अच्छा और किसे नहीं खाना चाहिए