मसल्स को मजबूत बनाने के लिए करें ये एरोबिक एक्सरसाइज

Source: Pexel

Source: Unsplash

मांसपेशियां करें मजबूत

एरोबिक एक्सरसाइज की मदद से आप अपनी मांसपेशियों की ताकत बढ़ा सकते है। यहां जानें कुछ ऐसे ही एरोबिक्स व्यायाम के बारे में, जिससे आपकी मांसपेशियां मजबूत हो सकती है।

Source: Pexel

रस्सी कूदना

रस्सी कूदने से आपके हाथों और पैरों की मांसपेशियों में मजबूती आती है। साथ ही इससे लंबाई भी बढ़ सकती है।

Source: Pexel

दौड़ना या जॉगिंग

दौड़ना या जॉगिंग एक बहुत प्रभावी एरोबिक व्यायाम माना जाता है। इससे बॉडी कैलोरी तेजी से घटती है।

Source: Instagram

स्विमिंग

मांसपेशियों को टोन करने और फेफड़ों की मजबूती के लिए काफी अच्छा होता है स्विमिंग।

Source: Pexel

जुम्बा

जुम्बा एक एरोबिक डांस शैली है, जिससे शरीर में लचीलापन बना रहता है और शरीर सुडौल बनता है।

Source: Pexel

पैदल चलना या टहलना

रोजाना टहलने से पैरों की मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत होती है और कई बीमारियों से आप बचें रहेंगे।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें