फ्लैट टमी के लिए रोज करें ये 7 काम

Source: Pexel

Source: Pexel

चबा-चबा कर खाएं

हमेशा खाना चबा-चबा कर आराम से खाएं। ऐसा करने से आपका पेट जल्दी भरेगा और ज्यादा भूख भी नहीं लगेगी।

Source: Pexel

5 मिनट का ब्रेक

ऑफिस या घर पर लगातार काम कर रहे हैं तो बीच में 5 मिनट का ब्रेक जरूर लें। ऐसा करने से आपका वजन कम होगा।

Source: Pexel

रनिंग है जरूरी

फ्लैट टमी के लिए बेस्ट एक्सरसाइज है रनिंग। रोज सुबह 30 मिनट के लिए जरूर दौड़ें।

Source: Pexel

स्विमिंग करें

स्विमिंग एक ऐसा एक्सरसाइज है जो बेली फैट को तेजी से कम करता है और आपके बॉडी को अंदर से स्ट्रांग बनाता है।

Source: Pexel

रस्सी कूदें

फ्लैट टमी के लिए रस्सी कूदना भी बेस्ट एक्सरसाइज है, इससे आपका वजन तेजी से कम होगा।

Source: Pexel

5 लीटर पानी

पूरे दिन में 5 लीटर पानी जरूर से पिएं क्योंकि तभी आपकी बॉडी डिटॉक्सीफाई होगी और वजन कम होगा।

Source: Pexel

स्ट्रेस से रहें दूर

जितना हो सके खुश रहे क्योंकि स्ट्रेस से भी आपका वजन तेजी से बढ़ता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जंपिंग जैक एक्सरसाइज के ये हैं जबरदस्त फायदे