वजन घटाने के लिये सोते समय करें ये 6 काम
Feb 19, 2023Priya Sinha
Source: Pixabay
रोजाना 6-7 घंटे की क्वालिटी स्लीप लिया करें। जान लें एक अच्छी स्लीप साइकल आपके वेट लॉस में मदद कर सकती है।
Source: Freepik
स्लीप साइकल का रखें ध्यान
अपनी डाइट को हमेशा हेल्दी रखें। आप चाहे तो हफ्ते में एक बार चीट डाइट ले सकते हैं।
Source: Freepik
हेल्दी डाइट खाएं
रोजाना सेने से 1 घंटे पहले सारे गैजेट्स बंद कर दें नहीं तो आपकी नींद खराब हो सकती है और वेट गेन की समस्या बढ़ सकती है।
Source: Freepik
गैजेट्स करें बंद
ध्यान रहें कि अच्छी नींद के लिए और बॉडी के सेल रिपेयर के लिए आपको रात में दूध का सेवन जरूर से करना चाहिए। आप चाहे तो हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं।
Source: Freepik
रात में प्रोटीन है जरूरी
सोने से पहले ग्रीन टी पीने से आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन भी कम होता है।
Source: Unsplash
ग्रीन-टी पिएं
सोने से पहले मेडिटेशन करने से आपको नींद अच्छी आएगी और वजन भी कंट्रोल में रहेगा।
Source: Pexel
मेडिटेशन करें