जवां दिखने के लिए रोज करें ये 5 आसन

Source: Pexel

Source: Pexel

बालासन

जवां दिखना चाहते हैं तो तनाव से दूर रहे और ऐसा आप बालासन से कर सकते हैं।

Source: Pexel

सर्वांगासन

इस खास आसन को करने से आपकी उम्र काफी धीरे-धीरे बढ़ेगी और आप हमेशा यंग दिखेंगे।

Source: Pexel

भुजंगासन

खुद को हमेशा यंग और फिट रखना चाहते हैं तो भुजंगासन रोजाना करें।

Source: Pexel

हलासन

इस आसन को रोजाना दो बार करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप हमेशा जवां रहेंगे।

Source: Pexel

अधोमुखश्वानासन

सूर्य नमस्कार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है अधोमुखश्वानासन। इस आसन को करने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहेगा और आप जवा दिखेंगे।