वजन घटाने के लिए करें ‘फिस्ट डाइट’

Source: Pexel

Source: Unsplash

क्या होती है फिस्ट डाइट?

इस खास फिस्ट डाइट में आप सिर्फ मुट्ठीभर आहार ही खा सकते हैं।

Source: Unsplash

फिस्ट डाइट के नियम

इस डाइट को आप 3 बार ही खा सकते हैं और हर बार 4 मुट्ठी के बराबर ही आपको खाना है।

Source: Unsplash

घी है जरूरी

याद रखें कि तीनों बार आपके खाने में एक चम्मच घी जरूर से होना चाहिए।

Source: Pexel

वजन करें कम

फिस्ट डाइट की मदद से आपका वजन एक हफ्ते में 400 से 900 ग्राम कम हो सकता है।

Source: Pexel

करें परहेज

फिस्ट डाइट को फॉलो करते समय किसी भी तरह का फास्टफूड, चॉकलेट और मिठाई खाने से बचें।

Source: Pexel

एक्सरसाइज है जरूरी

फिस्ट डाइट के दौरान आपको रोजाना एक्सरसाइज भी करनी चाहिए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्टैमिना बढ़ाना चाहते हैं तो ना करें ये 7 गलतियां