Feb 18, 2024
आपने अक्सर देखा होगा कि कान से मैल निकालने, दर्द होने या किसी भी तरह की समस्या होने पर बड़े-बुजुर्ग कान में तेल डालने की सलाह देते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या कान में तेल डालना सही है? आपको बता दें, यह धारणा गलत है कि कान में तेल डालने से कान का मैल निकल जाता है।
Source: pexels
कान में तेल डालने से कान में इंफेक्शन हो सकता है। इसके साथ हीं कान में तेल डालने से कान का पर्दा भी खराब हो सकता है।
Source: pexels
तेल डालने से काफी दिनों तक कान में नमी बनी रहती है। इसकी वजह से कान में धूल-मिट्टी जमा होने की संभावना बढ़ जाती है।
Source: pexels
धूल-मिट्टी जमने की वजह से कान में इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है और खुजली व दर्द जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
Source: pexels
इन सबकी वजह से कान में पस हो सकता है और कान के पर्दे भी खराब हो सकते हैं।
Source: pexels
कान में तेल डालने से ओटोमाइकोसिस नामक बीमारी होने का खतरा रहता है, जिससे आपको परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी यानी बहरेपन की समस्या हो सकती है।
Source: pexels
इसलिए अगर आपके कानों में थोड़ी सी भी परेशानी हो तो कान के डॉक्टर को दिखाएं। खुद घर में तेल से उपचार बिल्कुल भी न करें।
Source: pexels
वेट लॉस के लिए रात के खाने में क्या खाएं, रोटी या चावल?