Feb 18, 2024

कान में तेल डालने के नुकसान, हो सकती है ये बीमारी

Archana Keshri

आपने अक्सर देखा होगा कि कान से मैल निकालने, दर्द होने या किसी भी तरह की समस्या होने पर बड़े-बुजुर्ग कान में तेल डालने की सलाह देते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या कान में तेल डालना सही है? आपको बता दें, यह धारणा गलत है कि कान में तेल डालने से कान का मैल निकल जाता है।

Source: pexels

कान में तेल डालने से कान में इंफेक्शन हो सकता है। इसके साथ हीं कान में तेल डालने से कान का पर्दा भी खराब हो सकता है।

Source: pexels

तेल डालने से काफी दिनों तक कान में नमी बनी रहती है। इसकी वजह से कान में धूल-मिट्टी जमा होने की संभावना बढ़ जाती है।

Source: pexels

धूल-मिट्टी जमने की वजह से कान में इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है और खुजली व दर्द जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

Source: pexels

इन सबकी वजह से कान में पस हो सकता है और कान के पर्दे भी खराब हो सकते हैं।

Source: pexels

कान में तेल डालने से ओटोमाइकोसिस नामक बीमारी होने का खतरा रहता है, जिससे आपको परमानेंट हियरिंग डिसेबिलिटी यानी बहरेपन की समस्या हो सकती है।

Source: pexels

इसलिए अगर आपके कानों में थोड़ी सी भी परेशानी हो तो कान के डॉक्टर को दिखाएं। खुद घर में तेल से उपचार बिल्कुल भी न करें।

Source: pexels

वेट लॉस के लिए रात के खाने में क्या खाएं, रोटी या चावल?