Pathaan में अपने एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए दीपिका पादुकोण ने फॉलो किए थे ये डाइट प्लान

Source: deepikapadukone/insta

Jan 29, 2023

Priya Sinha

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण का जबरदस्त एक्शन सीन्स है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

Source: deepikapadukone/insta

फिल्म ‘पठान’ के लिए दीपिका पादुकोण ने कड़ी मेहनत की थी। एक्ट्रेस ने ना सिर्फ वर्कआउट बल्कि एक सही डाइट प्लान को भी फॉलो किया था, जिसे वे आज भी फॉलो कर रही हैं।

Source: deepikapadukone/insta

दिन की शुरुआत दीपिका एक ग्लास गर्म पानी में शहद और नींबू के रस के साथ करती हैं।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका हर 2 घंटे के अंतराल पर ताजे फलों का जूस या फिर नारियल पानी पीना पसंद करती हैं।

Source: deepikapadukone/insta

ब्रेकफास्ट में दीपिका हेल्दी साउथ इंडियन फूड खाती हैं जैसे कि - उपमा, डोसा या फिर इडली। साथ ही अंडे का सफेद भाग और एक गिलास लो फैट दूध भी लेती हैं।

Source: deepikapadukone/insta

लंच में दीपिका रोटी और फिश खाना पसंद करती हैं और साथ ही दाल चावल के साथ सलाद भी खाती हैं।

Source: deepikapadukone/insta

शाम के स्नैक्स में दीपिका नट्स और फिल्टर कॉफी पीती हैं।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका का डिनर हमेशा हल्का होता है और वे रात 8 बजे से पहले डीनर कर लेती हैं। एक्ट्रेस हरी पत्तेदार सब्जी के साथ रोटी व सलाद खाती हैं।

Source: deepikapadukone/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें