सूखी खांसी का कारण और घरेलू इलाज

Source: pixabay

अस्थमा

अस्थमा में अक्सर लोगों को सूखी खांसी होती है। इस खांसी में हल्की घरघराहट भी होती है।

Source: freepik

धूम्रपान

धूम्रपान करने से इसके विषैले पदार्थ फेफड़े में घूस जाते हैं और सूखी खांसी का कारण बनते हैं।

Source: freepik

एलर्जी

अगर आपको धूल या किसी अन्य चीज से एलर्जी है तो इसके कारण भी आपको खांसी हो सकती है।

Source: freepik

वायरल

फ्लू, सर्दी की वजह से भी खांसी हो सकती है। 

Source: freepik

गरारा

खांसी से छुटकारा पाने के लिए गरारा करें। इससे गले को आराम मिलेगा और खांसी की समस्या भी दूर होगी।

Source: freepik

हल्दी दूध

सर्दी खांसी से निजात दिलाने में हल्दी दूध रामबाण साबित होता है। इसे रात को सोने से पहले पीएं।

Source: freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें