बेली फैट कम करने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज

Image: storyblocks

प्लैंकयह एक बॉडी वेट एक्सरसाइज हैं जो कोर मसल्स को मजबूत बनाता है और साथ ही बेली फैट को तेजी से बर्न करता है।

Image: storyblocks

बर्पी एक्सरसाइजबर्पी एक्सरसाइज करने से बहुत कैलोरी बर्न होती है।  इससे आपका शरीर मजबूत बनता है और पेट भी अंदर होता है।

Image: storyblocks

रस्सी कूदना पेट की चर्बी कम करने के लिए यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। ये एक्ससाइज फैट बर्न करने में मदद करता है।

Image: storyblocks

स्क्वाटयह कोर मसल्स को मजबूत बनाने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है। 

Image: storyblocks

रसियन ट्विस्ट यह एक्सरसाइज अपर एब्स, लोबर एब्स पर बहुत तेजी से काम करता है। यह बेली फैट कम करने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है।

Image: storyblocks

क्रंचेसपेट की चर्बी कम करने के लिए यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। इसे नियमित रूप से करने से बेली फैट तेजी से कम होगा।

Image: storyblocks

माउंटेन क्लाइंबर इस एक्सरसाइज को करना थोड़ा मुश्किल होता है। इस एक्सरसाइज की मदद से आप पेट को कुछ ही दिनों में अंदर कर सकते हैं।

Video: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: storyblocks