कोर मसल्स स्ट्रांग बनाने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज

Source:pixabay

प्लैंक

कोर मसल्स को स्ट्रांग बनाने के लिए ये बेहतरीन एक्सरसाइज है। यह एक बॉडीवेट एक्सरसाइज है जो बॉडी पोस्चर ठीक करने में कारगर है।

Source:pexels

लेग रेज वर्कआउट

इसमें पैरों को सीधा रखें और धीरे धीरे जमीन की तरफ लाएं। इस एक्सरसाइज की मदद से कोर मसल्स मजबूत होती है।

Source:pexels

साइड प्लैंक

इस एक्सरसाइज की मदद से भी कोर मसल्स को स्ट्रांग बनाया जा सकता है। 

Source:pixabay

क्रंचेस

कोर मसल्स को मजबूत बनाने के लिए यह बेहतरीन एक्सरसाइज है। इसमें आपको सिर्फ अपनी अपर बॉडी का मूवमेंट कराना है।

Source:pixabay

माउंटेन क्लाइम्बर

इस एक्सरसाइज का असर पूरी बॉडी पर होता है। इसके साथ ही ये कोर मसल्स को मजबूत बनाता है।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें