Feb 17, 2023Vivek Yadav
Source:Freepik
Source:Pexels
हार्ट फोल्योर का खतरा तब अधिक बढ़ जाता है जब हार्ट तक (कोरोनरी आर्टरीज) ऑक्सीजन पहुंचाने वाली धमनियों में रुकावट पैदा होती है।
Source:Pexels
दरअसल, हार्ट शरीर में ब्लड को पंप करता है। जब ये कमजोर होने लगता है या इसमें रुकावट पैदा होती है तो शरीर में कुछ संकेत नजर आने लगते हैं।
Source:Freepik
सीने में जकड़न
जब सीने में जकड़न महसूस हो या फिर घरघराहट, खांसी जैसी समस्या हो तो सतर्क हो जाना चाहिए। ये सारी चीजें हार्ट फेल्योर की ओर इशारा कर सकती हैं।
Source:Pexels
पैरों में सूजन
वैसे तो पैरों में सूजन के कई कारण हो सकते हैं लेकिन, ये कमजोर हो रहे दिल का भी संकेत हो सकता है।
Source:Pexels
थकान
आमतौर पर थकान ज्यादा काम कर देने पर होती है। लेकिन, जब शरीर के हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत आती है तो थकान ज्यादा होने लगती है। ऐसे में तुरंत सतर्क होने की जरूरत है।
Source:Pexels
सांस लेने में परेशानी
जब हल्के कामों में भी सांस फूलने की समस्या हो तो फिर डॉक्टर को दिखा लेने में ही भलाई है। ये हार्ट से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है।