Jan 25, 2024
कियारा आडवाणी ने अपनी डाइट को लेकर बताया था कि वर्कआउट से पहले वह सेब पर पीनट बटर लगाकर खाती हैं।
Source: Freepik
जो लोग बार-बार खाने के शौकीन हैं, उन्हें सेब पर पीनट बटर खाना चाहिए। ये स्वादिष्ट भी होता है और इससे भूख भी नहीं लगती।
Source: other
सेब के अपने ही फायदे होते हैं, कहते हैं अगर एक दिन में एक सेब खाया जाए तो बीमारी दूर रहती है।
Source: other
इसमें प्रोटीन, फाइबर, तमाम विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो मोटापे को बढ़ने से रोकते हैं। इसे सेब के साथ खाया जाए तो इसके अपने फायदे होते हैं।
Source: other
जो लोग वर्कआउट करते हैं, उन्हें वर्कआउट से पहले पीनट बटर खाने की सलाह दी जाती है।
Source: other
Source: other
आमतौर पर भी पीनट बटर को ब्राउन ब्रेड के साथ खाया जा सकता है।
Source: other
डाइटीशियन की मानें तो एक व्यस्क पीनट बटर के 2 बड़े चम्मच ले सकता है।
Source: other
अगर आप चाहे तो ओट्स और फ्रूट्स के साथ भी पीनट बटर का सेवन कर सकते हैं। इससे पेट भी भरेगा और वजन भी नहीं बढ़ेगा।
पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस के लिए फॉलो करें सोनम कपूर के टिप्स