अनुष्का शर्मा का डाइट प्लान

Source: @anushkasharma/Insta

फिट एक्ट्रेस

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं लेकिन वो अब भी अपनी डाइट और फिटनेस का बहुत खास ध्यान रखती हैं।

Source: @anushkasharma/Insta

ब्रेकफास्ट

अनुष्का ब्रेकफास्ट में फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स और ओट्स खाना पसंद करती हैं।

Source: @anushkasharma/Insta

इन चीजों का करती हैं सेवन

अनुष्का अपनी डाइट में चिया सीड्स पुडिंग भी शामिल करती हैं। इससे उन्हें भूख कम लगती है और पेट भरा रहता है।

Source: @anushkasharma/Insta

चिया सीड्स 

इसे तैयार करने के लिए ओट्स, चिया सीड्स, दूध, शहद और ड्राई फ्रूट्स की जरूरत पड़ती है।

Source: storyblocks

ऐसे करें तैयार

इसके लिए रात को चिया सीड्स को और ओट्स को दूध में मिलाकर फ्रीज में रख दें। 

Source: freepik

इन चीजों को करें मिक्स

इसके बाद सुबह इसमें ड्राई फ्रूट्स, शहद डालकर इसे मिला लें। इसके बाद इसका सेवन करें।

Source: freepik

वेट लॉस में है कारगर 

यह वेट लॉस में बहुत कारगर है। अनुष्का की तरह इसे आप भी अपने डाइट प्लान में जरूर शामिल करें।

Source: @anushkasharma/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें