Apr 08, 2023Priya Sinha

Source: sudanshu_pandey/insta

48 की उम्र में खुद को ऐसे फिट रखते हैं ‘अनुपमा’ के एक्स हसबैंड वनराज

Source: sudanshu_pandey/insta

लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ के लीड एक्टर सुधांशु पांडे अपने दमदार किरदार ‘वनराज’ से आज घर-घर मशहूर हो गए हैं।

Source: sudanshu_pandey/insta

आपको जानकर हैरानी होगी कि वनराज उर्फ सुधांशु पांडे की उम्र 48 है।

Source: sudanshu_pandey/insta

सुधांशु 48 की उम्र में भी काफी हैंडसम एंड फिट नजर आते हैं, चलिए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट –

Source: sudanshu_pandey/insta

सुधांशु कई साल पहले वेजिटेरियन बन गए थे और आज वे शुद्ध शाकाहारी भोजन ही खाते हैं।

Source: sudanshu_pandey/insta

सुधांशु को जब टाइम मिलता है वे एक्सरसाइज जरूर से करते हैं।

Source: sudanshu_pandey/insta

खुद को फिट रखने के लिए सुधांशु रोजाना सोने से पहले प्राणायाम करते हैं।

Source: sudanshu_pandey/insta

सुधांशु की मानें तो हेल्दी रहने के लिए एक्सरसाइज के अलावा अच्छा और हेल्दी खाना और ठीक से सोना भी बहुत जरूरी है।