Apr 08, 2023Priya Sinha
Source: sudanshu_pandey/insta
Source: sudanshu_pandey/insta
लोकप्रिय टीवी शो ‘अनुपमा’ के लीड एक्टर सुधांशु पांडे अपने दमदार किरदार ‘वनराज’ से आज घर-घर मशहूर हो गए हैं।
Source: sudanshu_pandey/insta
आपको जानकर हैरानी होगी कि वनराज उर्फ सुधांशु पांडे की उम्र 48 है।
Source: sudanshu_pandey/insta
सुधांशु 48 की उम्र में भी काफी हैंडसम एंड फिट नजर आते हैं, चलिए जानते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट –
Source: sudanshu_pandey/insta
सुधांशु कई साल पहले वेजिटेरियन बन गए थे और आज वे शुद्ध शाकाहारी भोजन ही खाते हैं।
Source: sudanshu_pandey/insta
सुधांशु को जब टाइम मिलता है वे एक्सरसाइज जरूर से करते हैं।
Source: sudanshu_pandey/insta
खुद को फिट रखने के लिए सुधांशु रोजाना सोने से पहले प्राणायाम करते हैं।
Source: sudanshu_pandey/insta
सुधांशु की मानें तो हेल्दी रहने के लिए एक्सरसाइज के अलावा अच्छा और हेल्दी खाना और ठीक से सोना भी बहुत जरूरी है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें