May 01, 2024

47 की रुपाली गांगुली यूं रखती हैं अपनी सेहत का ध्यान, पसंद है ऐसा खाना

Vivek Yadav

'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बीजेपी का दामन थामने हुए राजनीति में एंट्री मार ली है।

Source: @rupaliganguly/Insta

47 वर्ष की रुपाली गांगुली बेहद ही फिट हैं। एक्ट्रेस अपनी सेहत का खास ध्यान रखती हैं।

अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो दिन की शुरुआत 2-4 गिलास गर्म पानी से करती हैं।

गर्म पानी के सेवन से बॉडी डिटॉक्स होती है और साथ ही ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है।

सुबह के ब्रेकफास्ट में रुपाली गांगुली को उबला अंडा, फल और ओट्स पसंद है।

वहीं, दोपहर का खाना एक्ट्रेस का पोषक तत्वों से भरपूर और संतुलित होता है। इस दौरान अदाकारा ग्रिल्ड सब्जियां, सलाद और दाल खाना पसंद करती हैं।

रुपाली गांगुली रात में सादा भोजन करती हैं। डिनर में वो सिंपल दाल, सब्जी और रोटी खाती हैं।

इसके साथ ही एक्ट्रेस फिट रहने के लिए कार्डियो और योग खूब करती हैं। साथ ही रूपाली गांगुली वेट लॉस के लिए वॉक करती हैं।

30 के बाद फिट रहने के लिए महिलाएं फॉलो करें ये 7 टिप्स