महिलाओं में Fertility को बढ़ाता है योग

Jan 08, 2023

Priya Sinha

कई बार शरीर में कुछ कमियों के चलते बहुत सी महिलाएं मां बनने के सूख से वंचित रह जाती हैं, यहां जानें ऐसे कुछ आसान योग जो आपकी Fertility को बढ़ा सकते हैं –

आसान योग

Source: Pexel

चक्रासन योग को करने से आपके पूरे बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी और साथ ही फर्टिलिटी बढ़ती है।

चक्रासन

Source: Freepik

धनुरासन करने से भी आपकी फर्टिलिटी बढ़ती है क्योंकि इसे करने से आपका रिप्रोडक्टिव सिस्टम एक्टिव रहता है।

धनुरासन

Source: Freepik

सर्वांगासन करने से ना सिर्फ आपकी फर्टिलिटी बढ़ती है बल्कि स्किन ग्लो करती है और हेयर मजबूत बनते हैं।

सर्वांगासन

Source: Freepik

पश्चिमोत्तानासन योग करने से आपके रिप्रोडक्टिव सिस्टम को आराम मिलता है जिससे फर्टिलिटी बढ़ती है।

पश्चिमोत्तानासन

Source: Freepik

मालासन एक ऐसा योग है जिसे करने से आपकी पूरी रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में खिंचाव आता है और आपकी फर्टिलिटी बढ़ती है।

मालासन

Source: Freepik

महिलाओं में फर्टिलिटी बढ़ाने में हलासन योग भी बहुत मदद करता है।

हलासन

Source: Pexel

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

इन 6 टिप्स की मदद से बहुत ज्यादा डकार आने की समस्या को करें दूर