पेट को तुरंत साफ करने के 6 आसान तरीके

Source: Freepik

Source: Pexel

गुनगुना पानी

अच्छे से पेट साफ करने का बेस्ट एंड आसान तरीका है रोजाना गुनगुने पानी का सेवन करना।

Source: Unsplash

सेब का सिरका

पेट तुरंत साफ करने का एक और बेस्ट तरीका है सेब का सिरका। आधा कप पानी में दो चम्मच सेब का मिलाएं और पी जाएं।

Source: Unsplash

नमक

पेट की सफाई के लिए आप रोज सुबह गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर पिएं।

Source: Unsplash

फाइबर फूड

अगर आप चाहते हैं कि पेट की सफाई अपने आप अच्छे से हो जाए तो अपन डाइट में हरी और पत्तेदार सब्जियां, रोटी और फल जरूर शामिल करें।

Source: personal_leosantos/insta

ईसबगोल

ईसबगोल का सेवन करने से आपको कब्ज से तुरंत राहत मिल सकती है। इसे आप रात में सोने से पहले पानी के साथ सेवन कर सकते हैं।

Source: Unsplash

सौंफ-जीरा

सौंफ और जीरा को अच्छे से भूनकर पाउडर तैयार कर लें और फिर इस मिश्रण को दिनभर में एक बार जरूर लें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ज्यादा केला खाने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान