May 29, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
दुनियाभर में हर साल मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं।
इनमें से कई सिंड्रोम तो ऐसे होते हैं जिससे पीड़ित शख्स को लोग पागल या सनकी समझने लगते हैं।
यहां हम 5 ऐसे सिंड्रोम के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग बीमारी के रूप में समझ नहीं पाते हैं।
इसे वॉकिंग कॉपर्स सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है। इससे पीड़ित शख्स को लगता है कि वह मर चुका है, लेकिन धरती पर लगातार चल रहा है।
कोटार्ड सिंड्रोम से पीड़ित शख्स हर समय जबरदस्त तनाव में रहता है। उसे लगता है कि उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।
इससे पीड़ित शख्स का अपने हाथ पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। उसे यह भी पता नहीं चल पाता है कि उसका हाथ क्या कर रहा है।
एलियन हैंड सिंड्रोम मुख्य रूप से मस्तिष्क की सर्जरी के बाद होता है। पीड़ित व्यक्ति खुद का गला तक घोंटने को उतारू हो जाता है।
ऐलिस इन वंडरलैंड सिंड्रोम में शख्स को चीजें उनके वास्तविक आकार से छोटी या बड़ी नजर आने लगती हैं।
इस दुर्लभ मानसिक स्वास्थ्य समस्या में मरीज को पास रखी चीज भी बहुत दूर या बहुत पास नजर आने लगती है।
कैपग्रस सिंड्रोम से ग्रस्त इंसान की पहचानने की क्षमता प्रभावित हो जाती है।
रोगी को लगता है कि उसके परिवार के किसी सदस्य, जैसे पत्नी या पिता का अपहरण कर लिया गया है और उनका हमशक्ल उनकी जगह आ गया है।
एपोटेमनोफिलिया से ग्रसित इंसान शरीर के स्वस्थ भागों को नुकसान पहुंचाने की सोचता है।
पीड़ित व्यक्ति मानता है कि अगर उसका पांव या हाथ या शरीर का कोई और अंग हटा दिया जाए, तो उसे और अच्छा फील होगा।