हिचकी रोकने के 5 घरेलू उपाय

Source: voiceofhealth/insta

Source: Pexel

5 घरेलू उपाय

यूं तो हिचकी का आना सामान्य है, पर हां जब ये लगातार और बार-बार आने लगती है, तो कोई भी परेशान हो सकता है। अगर आप भी इस स्थिति से गुजर रहीं हैं, तो जानिए हिचकी रोकने के 5 घरेलू उपाय -

Source: aurangabadinsider/insta

मुंह पर रखें हाथ

अपने हाथों को अपनी नाक और मुंह पर रखने की कोशिश करें और मुंह से ज्यादा सांस लेने की कोशिश करें, ताकि कार्बन डाइऑक्साइड की अतिरिक्त खुराक आपको हिचकी से छुटकारा दिला सके।

Source: Pexel

गर्दन की मालिश करें

अगर मुंह और नाक पर हाथ रखने से भी हिचकी नहीं रूक रही है, तो गर्दन की मालिश करें। गर्दन पर कैरोटिड धमनियां मौजूद होती हैं, इसलिए गर्दन के बायीं और दायीं तरफ मसाज करें।

Source: Pexel

कुछ देर सांस रोक लें

अगली बार जब आपको हिचकी आए, तो एक गहरी सांस लें। सांस लेने के बाद उसे कुछ देर तक रोककर रखें। डायाफ्राम के रिलैक्स होते ही हिचकी बंद हो जाती है।

Source: Pexel

जीभ को बाहर निकालें

हिचकी आने पर अपनी जीभ को बाहर निकालें। इस प्रक्रिया के बाद आप अधिक आसानी से सांस ले पाएंगे।

Source: Pexel

थोड़ा पानी पिएं

हिचकी नहीं रुक रही है, तो लगातार 9-10 घूंट पानी पी लें। पानी पीने से एसोफैगस रिद्म के साथ सिकुड़ता है, जिससे डायाफ्राम भी रिलैक्स होता है और आपकी हिचकी बंद हो जाती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

पीरियड्स के दौरान गलती से भी ना खाएं ये 5 चीज़ें