छाती में जमा कफ निकालने के 5 घरेलू उपाय

Source: Freepik

Source: Freepik

घरेलू नुस्खे

अक्सर छाती या सीने में कफ जमा हे जाते हैं जिसे निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है और दर्द भी बहुत होता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे बहुत प्रभावी माने जाते हैं जो कफ से छुटकारा दिला सकते हैं –

Source: Unsplash

नींबू का रस और शहद

नींबू के रस और शहद का मिश्रण सीने के कफ को निकालने में बहुत प्रभावी है। इस कॉम्बिनेशन को पीने से सिर्फ कफ में ही आराम नहीं मिलता है, बल्कि छाती की सूजन भी कम हो जाती है।

Source: Unsplash

गर्म पानी और पुदीने का तेल

कहते हैं गर्म पानी में पुदीने के तेल की 2-3 बूंद डालकर भाप लेने से आपके सीने में जमा कफ आसानी से निकल जाएगा।

Source: Pexel

तुलसी और अदरक

एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर तुलसी और अदरक की चाय पीने से सर्दी-खांसी, जुकाम आदि सारी बीमारियां छू मंतर हो जाएगी।

Source: Pexel

गर्म पानी और नमक

वहीं, गरारे करने से भी गले की खराश, सूजन और कफ की समस्या से राहत मिल सकती है। ये उपाय कफ को ढीला करने में मदद करता है, जिससे कफ आसानी से बाहर निकल आता है।

Source: Pexel

काली मिर्च और शहद

अगर आप शहद में काली मिर्च मिलाकर इस मिश्रण का सेवन करते हैं, तो ये कफ से छुटकारा दिलाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

पैरों में जलन का कारण हो सकती हैं ये 5 बीमारियां