दांत में होने वाले दर्द से निपटने के 5 घरेलू उपाय
Source: Pexel
Source: Pexel
लौंग
लौंग को प्राकृतिक एंटीसेप्टिक माना जाता है। दांत दर्द में लौंग रामबाण की तरह काम करता है। रूई में थोड़ा सा लौंग का तेल लगाएं और देखे कमाल।
Source: Pexel
नमक का पानी
दांतों के बीच फंसे खाने की वजह से भी दांत दर्द होता है और इससे छुटकारा दिला सकता है नमक का पानी।
Source: Pexel
लहसुन
लहसुन की कली को पीसकर पेस्ट बनाए और दांत दर्द वाली जगह पर लगाएं। आप चाहे तो लहसुन की एक कली भी चबा सकते हैं।
Source: Pexel
पिपरमिंट टी बैग्स
पिपरमिंट दांत के दर्द को कम करने में मदद करते हैं और साथ ही मसूड़ों को भी राहत देते हैं।
Source: Pexel
बर्फ
जिस दंत में दर्द है उसे टॉवेल में बर्फ रखकर सेंके।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें