Jun 11, 2024
लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और हाजीपुर के लोकसभा सांसद चिराग पासवान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बने हैं। उन्हें मोदी सरकार में फूड प्रोसेसिंग मंत्री बनाया गया है।
Source: @Chirag Paswan/FB
चिराग पासवान की पार्टी LJP ने बिहार की 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत हासिल की। वहीं, 41 साल के चिराग पासवान की फिटनेस भी कमाल की है।
Source: @Chirag Paswan/FB
हालांकि, इतना फिट रहने के लिए चिराग काफी मेहनत करते हैं। आइए जानते हैं उनकी फिटनेस का क्या राज है?
Source: @Chirag Paswan/FB
अपने एक इंटरव्यू में चिराग पासवान ने बताया था कि चुनाव के कारण ज्यादा कुछ हो नहीं पाता लेकिन वो अपनी डाइट पर ध्यान जरूर देते हैं।
Source: pti
सुबह का नाश्ता उनका हैवी होता है ताकी एनर्जी के लिए दिनभर कार्ब्स की कमी न हो।
Source: express-archives
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि, दाल, चावल और अचार उन्हे काफी पसंद है। यहां तक कि वो ये खाना दिन में कई बार खा सकते हैं।
Source: express-archives
चिराग पासवान का कहना है कि, हर किसी को अपने शरीर को 1 घंटा जरूर देना चाहिए। यानी नियमित एक्सरसाइज करना चाहिए।
Source: @Chirag Paswan/FB
कैबिनेट मंत्री जब दिल्ली में होते हैं तो हर दिन वर्कआउट करते हैं। हालांकि, बिहार में जब वो होते हैं तो सुबह या शाम जब भी समय मिलता है तब वर्कआउट कर लेते हैं।
Source: @Chirag Paswan/FB
चिराग पासवान एक्सरसाइज में वेट ट्रेनिंग ज्यादा करते हैं। इसके अलावा वो योग भी करते हैं।
Source: @Chirag Paswan/FB
डाइट को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट हैं Mrunal Thakur, यूं रखती हैं खुद को फिट