फ्यूजन लहंगा में जरीन खान का ग्लैमरस अंदाज

Source: zareenkhan/insta

Source: zareenkhan/insta

फैशन सेंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अपनी एक्टिंग से ज्यादा फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

Source: zareenkhan/insta

लेटेस्ट लुक

जरीन ने अपना लेटेस्ट लुक इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमें वे ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आ रही हैं।

Source: zareenkhan/insta

फ्यूजन लहंगा

जरीन ने अपने फोटोशूट के लिए फ्यूजन लहंगा को वियर किया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

Source: zareenkhan/insta

गोल्डन लहंगा

जरीन का ये गोल्डन लहंगा लुक काफी हटकर है। सीक्विन केप शर्ट और एम्ब्रायडेड फर्न लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Source: zareenkhan/insta

मैचिंग ज्वेलरी

जरीन ने अपने लहंगा लुक को मैचिंग ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया है।

Source: zareenkhan/insta

ग्लॉसी मेकअप

फ्यूजन लहंगा को ध्यान में रखते हुए जरीन ने ग्लॉसी मेकअप किया है जो उन्हें क्लासी लुक दे रहा है।

Source: zareenkhan/insta

इंडो वेस्टर्न

अगर आप भी किसी पार्टी में इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करने की सोच रहे हैं तो जरीन का ये फ्यूजन लहंगा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें