Wedding Haldi Looks: इन 6 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हल्दी लुक्स आप भी करें ट्राय

Source: katrinakaif/insta

Feb 06, 2023

Priya Sinha

शादी से पहले एक बहुत जरूरी रस्म होता है जिसे हल्दी का फंक्शन कहते हैं। बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनके हल्दी लुक्स से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं

Source: katrinakaif/insta

हाल ही में हुई सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया की शादी में भी हल्दी का रस्म हुआ था जिसमें एक्ट्रेस का रॉयल लुक देखने को मिला था। अथिया ने इस खास फंक्शन के लिए गोल्डन एंड ऑफव्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था।

Source: athiyashetty/insta

अथिया शेट्टी

एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तरह उनका हल्दी लुक भी बेहद खूबसूरत था। इस खास दिन के लिए कटरीना ने व्हाइट कलर की आउटफिट के साथ गजरे से बनी ज्वेलरी को स्टाइल-अप किया था।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना कैफ

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने हल्दी रस्म के लिए व्हाइट लुक चुना था और साथ ही फ्लोरल ज्वेलरी को कैरी किया था।

Source: imouniroy/insta

मौनी रॉय

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने हल्दी लुक के लिए पेस्टल कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया था और साथ ही ओपन कर्ली हेयरस्टाइल को चूना था।

Source: therichachadha/insta

ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने हल्दी रस्म के लिए खुद को बेहद सिंपल रखते हुए येलो सूट और लाल दुपट्टे को ही कैरी किया था।

Source: yamigautam/insta

यामी गौतम

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी हल्दी परस्म के लिए बेहद सिंपल लुक चुना था। करिश्मा ने गजरे की मदद से बनी ज्वेलरी के साथ प्लेन ट्रेडिशनल आउटफिट को वियर किया था।

Source: karishmaktanna/insta

करिश्मा तन्ना