सर्दी के मौसम में गर्माहट के साथ चाहिए स्टाइलिश लुक, तो कैरी करें ये ड्रेस
Image - Pexel
जूते की एक अच्छी और स्टाइलिश जोड़ी सर्दियों में आपके स्टाइल को बढ़ा सकते हैं। लॉन्ग बूट भी ठंड में फैशन में चार चांद लगा सकते हैं। लॉन्ग बूट्स वेस्टर्न आउटफिट पर काफी अच्छे लगते है।
Image - Pexel
सर्दी में गर्म कपड़ों को लेकर हमेशा ही महिलाओं में झिझक रहती है। आज-कल कई ऐसे ब्लेजर और स्वेटर आ रहे हैं, जिन्हें आप साड़ी पर कैरी कर सकती है।
Image - Instagram
सर्दियों में लेयर ड्रेसिंग काफी पॉपुलर है। इसमें कई लेयर जैसे - स्वेटर, जैकेट, कोट के नीचे एक टर्टलनेक पहनने से गर्माहट महसूस होती है। ये ठंड से बचाने के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखता है।
Image - Pexel
स्कार्फ को गले में लपेटने के अलावा कई अन्य स्टाइलिश तरीकों से भी आप कैरी कर सकती हैं। स्कार्फ के साथ एक्सपेरिमेंट करने का सबसे अच्छा मौसम सर्दियों का ही होता है।
Image - Pexel
सर्दियों में ब्लेजर को कई ड्रेसेस के साथ कैरी किया जा सकता है। ब्लेजर गर्म होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होता है।
Video - Pexel
सर्दी के मौसम में आप अपने पुराने कोट या स्वेटर को नए तरीके से कैरी कर सकती हैं। आप इसे बेल्ट या रिबन के साथ पहनकर एक नया लुक दे सकती हैं।
Image - Instagram
सर्दियों में अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो कश्मीर की विशेष कारीगरी वाली जैकेट पहन सकती हैं। कश्मीरी जैकेट खूबसूरत होने के साथ-साथ अपनी गर्माहट के लिए भी प्रसिद्ध है।
Image - Instagram
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image - Pexel