Feb 12, 2025
वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और इस मौके पर अगर स्टाइलिश और हॉट दिखना चाहती हैं तो यहां से ड्रेस आइडिया ले सकती हैं:
Source: @ananyapanday/Insta
वैलेंटाइन डे के दिन डिनर डेट पर ये ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Source: @Kiara Advani/FB
रोज प्रिंट वाला ये कट आउट वन पीस ड्रेस आप पर खूब जचेगा। इसके सात ये ब्लैक कलर का बूट ट्राई कर सकती हैं।
Source: @Avneet Kaur/Insta
वैलेंटाइन डे ये मरून कलर की मिनी स्कर्ट और टॉप ट्राई कर सकती हैं जिसमें आप बेहद गॉर्जियस लगेंगी।
Source: @Avneet Kaur/Insta
वनपीस मिनी ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो ये आउटफिट आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देगा।
Source: @Avneet Kaur/Insta
इस पिंक कलर के ड्रेस में आप किसी अप्सरा सी कम खूबसूरत नहीं लगेंगी।
Source: @Aditi Rao Hydari/Insta
वैलेंटाइन डे पर डिनर के लिए थोड़ा हटकर लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ये ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Source: @Rashmika Mandanna/Insta
काले लिबास में आपकी अदाओं पर आपका पार्टनर दिल हार बैठेगा।
Source: @Sonakshi Sinha/Insta
ये काफी स्टाइलिश लुक है जो आप पर खूब जचेगा। वैलेंटाइन डे के दिन डेट पर जाने के लिए ये लुक कैरी कर सकती हैं।
Source: @Sonakshi Sinha/Insta
वनपीस ड्रेस में बेहद हसीन लगेंगी। वैलेंटाइन डे दिन ये लुक ट्राई कर सकती हैं।
Source: @shraddha kapoor/Insta
इस गाउन स्टाइलिश गाउन है जो आपके डिनर डेट को और भी ज्यादा हसीन बना सकता है।
Source: @Kiara Advani/Insta
Simratt Kaur Randhawa: शादी में लगाएं स्टाइल का तड़का, गदर-2 फेम सिमरत कौर से लें बेस्ट आइडिया