Valentine Day 2023: पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए ट्राय करें ये स्टाइलिश लुक्स 

Source:@ananyapanday/Insta

Feb 06, 2023Rituraj

अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए अनन्या पांडे के इस व्हाइट शॉर्ट ड्रेस लुक को ट्राय कर सकती हैं। ये आपको अट्रैक्टिव लुक दे सकता है। 

Source:@ananyapanday/Insta

पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए आप जाह्नवी कपूर की तरह ऑल ब्लैक लुक भी कैरी कर सकती हैं। स्मोकी मेकअप और ओपन हेयर इस लुक पर काफी जचेगा। 

Source:@janhvikapoor/Insta

पिंक शॉर्ट ड्रेस में अवनीर का ग्लैमरस अवतार देखते ही बन रहा है। व्हाइट सैंडल और व्हाइट हैंडबैग के साथ उन्होंने इस लुक को एक्सेसराइज किया है। 

Source:@avneetkaur_13/Insta

वैलेंटाइन डे पर अगर आप डिनर डेट पर जा रही हैं तो कृति सेनन का ये ब्लैक लुक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। 

Source:@kritisanon/Insta

हिना खान अपने स्टाइलिश फैशन सेंस से फैशन गोल्स सेट करती रहती हैं। उन्होंने शॉर्ट ड्रेस को कोट के साथ टीमअप किया है। ऐसे में इस लुक से भी आप पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं। 

Source:@realhinakhan/Insta

ब्लैक लेदर ड्रेस में कटरीना गॉर्जियस लग रही हैं। अट्रैक्टिव एंड इंप्रेसिव लुक पाने के लिए इस अटायर को आप ट्राय कर सकती हैं। 

Source:@katrinakaif/Insta