Dec 10, 2025

पुराने डिजाइन से हो गई हैं बोर? इस सर्दी ट्राई करें ये लेटेस्ट स्टाइलिश स्वेटर

Vivek Yadav

सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए लोग अधिक से अधिक कपड़े पहनते हैं।

Source: pexels

महिलाओं की बात करें तो वह हर किसी से अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।

Source: unsplash

इस सर्दी में कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले स्वेटर ट्राई कर सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Source: pexels

हाई-नेक स्वेटर डिजाइन (High-Neck Sweater Design)

सर्दियों के मौसम में हाई-नेक स्वेटर ट्राई कर सकती हैं। इसे जीन्स और बूट्स के साथ पहनने आप काफी कूल लगेंगी।

Source: unsplash

कार्डिगन डिजाइन (Cardigan Design)

सर्दियों में गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए कार्डिगन डिजाइन वाला स्वेटर पहन सकती हैं। यह जींस पर ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।

Source: pexels

प्रिंटेड स्वेटर

स्वेटर अलग-अलग डिजाइनों और प्रिंट्स में आते हैं। सर्दियों के मौसम में पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स, जियोमेट्रिक या फिर एजटेक पैटर्न में आपका लुक काफी यूनिक लगेगा।

Source: pexels

टर्टल नेक

क्लासिक और स्टाइलिश दिखने के लिए टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं। इसे जींस, लेगिंग्स और स्कर्ट के साथ ही पहन सकती हैं।

Source: unsplash

वुलेन स्वेटर डिजाइन (Woolen Sweater Design)

वुलेन स्वेटर भी अलग-अलग डिजाइन के आते हैं। इस जींस से लेकर कैजुअल पैंट तक के साथ पहन सकती हैं जो आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना देगा।

Source: unsplash

ओवरसाइज स्वेटर डिजाइन (Oversized Sweater Design)

अगर आपको ढीले कपड़े पहनना पसंद है जो ओवरसाइज स्वेटर ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी कुल लगेगा।

Source: unsplash

हीरे कितने तरह के होते हैं? किस प्रकार का हीरा सबसे महंगा?