Dec 10, 2025
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए लोग अधिक से अधिक कपड़े पहनते हैं।
Source: pexels
महिलाओं की बात करें तो वह हर किसी से अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं।
Source: unsplash
इस सर्दी में कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले स्वेटर ट्राई कर सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Source: pexels
सर्दियों के मौसम में हाई-नेक स्वेटर ट्राई कर सकती हैं। इसे जीन्स और बूट्स के साथ पहनने आप काफी कूल लगेंगी।
Source: unsplash
सर्दियों में गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए कार्डिगन डिजाइन वाला स्वेटर पहन सकती हैं। यह जींस पर ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा।
Source: pexels
स्वेटर अलग-अलग डिजाइनों और प्रिंट्स में आते हैं। सर्दियों के मौसम में पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स, जियोमेट्रिक या फिर एजटेक पैटर्न में आपका लुक काफी यूनिक लगेगा।
Source: pexels
क्लासिक और स्टाइलिश दिखने के लिए टर्टल नेक स्वेटर पहन सकती हैं। इसे जींस, लेगिंग्स और स्कर्ट के साथ ही पहन सकती हैं।
Source: unsplash
वुलेन स्वेटर भी अलग-अलग डिजाइन के आते हैं। इस जींस से लेकर कैजुअल पैंट तक के साथ पहन सकती हैं जो आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना देगा।
Source: unsplash
अगर आपको ढीले कपड़े पहनना पसंद है जो ओवरसाइज स्वेटर ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी कुल लगेगा।
Source: unsplash
हीरे कितने तरह के होते हैं? किस प्रकार का हीरा सबसे महंगा?