Apr 08, 2024

नवरात्रि पर माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई, दिखेंगी खूबसूरत

Vivek Yadav

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व होता है। इस बार नवरात्रि कल यानी 9 अप्रैल से शुरू हो रही है और इसका समापन 17 अप्रैल को रामनवमी पर होगा।

Source: @madhuridixitnene/Insta

नवरात्रि के मौके पर माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं।

इस साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

नवरात्रि के मौके पर येलो साड़ी में गॉर्जियस दिखना है तो माधुरी दीक्षित के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

लाइट ब्लू साड़ी में भी कम हसीन नहीं लगेंगी।

नवरात्रि पर पूजा के वक्त ये साड़ी कैरी कर सकती हैं।

पूजा में ये साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

पर्पल और पिंक कॉम्बिनेशन में आप भी खूब जचेंगी।

ट्रेडिशनल आउटफिट में श्रुति हासन, डिनर डेट के लिए कर सकती हैं ट्राई