Image: katrinakaif/Insta
कटरीना कैफ के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राय
Image: katrinakaif/Insta
पिंक साड़ी
कटरीना इंडियन वियर कैरी करना बखूबी जानती है। इस पिंक साड़ी को एक्ट्रेस ने सिल्वर ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Image: katrinakaif/Insta
प्लेन ब्लू साड़ी
कटरीना इस प्लेन ब्लू साड़ी में कमाल की लग रही हैं। इस आउट के साथ उन्होंने इयररिंग भी कैरी किया है।
Image: katrinakaif/Insta
नेट साड़ी
कटरीना ने रस्ट कलर की नेट साड़ी पहनी है जिसे उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Image: katrinakaif/Insta
सिंपल पिंक साड़ी
कटरीना इस सिंपल पिंक साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इस साड़ी के साइड में गोल्डन बॉडर दिया हुआ है। एक्ट्रेस ने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बालों को खुला रखा है।
Image: katrinakaif/Insta
सेक्विन साड़ी
एक्टेस ने पिंक कलर की सेक्विन साड़ी पहनी है। इसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
Image: katrinakaif/Insta
मिरर वर्क साड़ी
कटरीना इस व्हाइट मिरर वर्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इसे वेवी बालों के साथ पेयर किया है।
Next: एक दूजे के हुए नील और ऐश्वर्या