जेनेलिया डिसूजा के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राय

Source: geneliad/insta

Source: geneliad/insta

सॉफ्ट पेस्टल लुक

खुद को अगर आप क्लासी एंड एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो जेनेलिया का ये सॉफ्ट पेस्ट लुक जरूर ट्राय करें।

Source: geneliad/insta

पार्टी परफेक्ट

प्लेन साड़ी के साथ ज्यादा काम किया हुआ डिजाइनर ब्लाउज आपको भी पार्टी परफेक्ट लुक दे सकता है।

Source: geneliad/insta

शिमर साड़ी

इन दिनों शिमरी का फैशल चल पड़ा है। किसी नाइट पार्टी या फिर कॉकटेल पार्टी में आप भी जेनेलिया की तरह शिमर साड़ी कैरी कर ग्लैमरस लग सकती हैं।

Source: geneliad/insta

येलो सनशाइन

समर सीजन में अगर आप शाइन करना चाहती हैं तो जेनेलिया का ये येलो साड़ी लुक जरूर ट्राय करें।

Source: geneliad/insta

रेड लुक

हर लड़की का फेवरेट कलर लाल होता है। ऐसे में आप भी जेनेलिया की तरह ये रेड साड़ी लुक कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Source: geneliad/insta

फ्लोरल साड़ी

अगर खुद को सिंपल लुका देना हो तो जेनेलिया की ये ग्रे फ्लोरल साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें