कटरीना कैफ के इन लुक्स को करें ट्राय

Image: Instagram

कटरीना कैफ का स्टाइल क्लासी है। वो वेस्टर्न के साथ साथ इंडियन वियर भी बखूबी कैरी करना जानती हैं।

Image: Instagram

कटरीना का स्पोर्टस लुक भी काफी दमदार है। स्पोर्टी लुक के लिए कटरीना से लें इंस्पिरेशन।

Image: Instagram

कटरीना का ये क्लोरल प्रिंटेड आउटफिट आपको दे सकता है क्लासी लुक।

Image: Instagram

कटरीना साड़ी कैरी करना भी बहुत पसंद करती हैं। फेस्टिव मोड के लिए आप भी एक्ट्रेस की तरह पिंक साड़ी ट्राय करें।

Image: Instagram

फैमिली फंक्शन के लिए आप ये बबलगम पिंक साड़ी भी ट्राय कर सकती हैं। इस पर ज्वेलरी कैरी करना ना भूलें।

Image: Instagram

कटरीना फ्लोरल ड्रेस कैरी करना काफी पसंद करती हैं। आप ये फ्लोरल लहंगा ट्राय कर सकती हैं।

Image: Instagram

शॉर्ट ड्रेस कैरी करना की बात हो तो कटरीना का जवाब नहीं है। आप ये लाइट पिंक ड्रेस ट्राय कर सकती हैं।

Video: Instagram

वेस्टर्न वियर की बात हो तो कटरीना इसमें गॉर्जियस लग रही हैं। उन पर ये व्हाइट आउटफिट काफी जच रहा है।

Image: Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram