तीज 2022 में अलग नजर आने के लिए ट्राय करें ऑक्साइड ज्वेलरी

Source: rubinadilaik/insta

Source: anitahassanandani/insta

स्पेशल लुक

हरियाली तीज पर महिलाएं अक्सर गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी पहने ही नजर आती हैं, पर इस साल 2022 की तीज को स्पेशल बनाएं और अपने लुक में नया चेंज लाएं।

Source: realhinakhan/insta

लें इंस्पिरेशन

तीज पर अगर आप कुछ हटकर और अलग दिखना चाहती हैं तो जरूर ट्राय करें ऑक्साइड ज्वेलरी। आप चाहे तो अपनी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Source: rubinadilaik/insta

रुबीना दिलैक

टीवी की बेबाक और मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का ये ऑक्साइड ज्वेलरी लुक तीज पर आपकी खूबसूरत भी बढ़ा सकता है।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का रूख करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन और स्टाइल से सबकी दिल जीत लिया करती हैं। उनका ये ऑक्साइड ज्वेलरी लुक आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकता है।

Source: anitahassanandani/insta

अनीता हसनंदानी

टीवी की नंबर वन विलेन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को भी ऑक्साइड ज्वेलरी पहनना बेहद पसंद है। आप चाहे तो इनका कोई भी ऑक्साइड ज्वेलरी सेट ट्राय कर सकती हैं।

Source: jenniferwinget1/insta

जेनिफर विंगेट

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के पास भी ऑक्साइड ज्वेलरी का अच्छा-खासा कलेक्शन मौजूद है। उनका कोई भी ज्वेलरी डिजाइन आप क़पी कर सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सावन लुक के लिए परफेक्ट है मृणाल ठाकुर का ये ग्रीन साड़ी स्टाइल