अक्षरा सिंह के लहंगा लुक को करें ट्राय
Source:@singhakshara/Insta
ब्लू लहंगा
अक्षरा सिंह इस ब्लू कलर के व्हाइट एंब्रायडरी वाले लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं। बालों में गजरा और मांग टीका के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@singhakshara/Insta
येलो लहंगा
अक्षरा येलो कलर के इस मिरर वर्क लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने बालों को कर्ल किया है।
Source:@singhakshara/Insta
ग्रीन लहंगा
अक्षरा ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगा लुक को उन्होंने बड़े बड़े ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है।
Source:@singhakshara/Insta
पिस्ता कलर लहंगा
अक्षरा सिंह ने पिस्ता कलर का लहंगा पहना है जिसे उन्होंने वन शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Source:@singhakshara/Insta
कलरफुल लहंगा
अक्षरा इस कलरफुल लहंगे में कमाल की लग रही हैं। इसे उन्होंने डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Source:@singhakshara/Insta
मरून लहंगा
इस मरून लहंगे में अक्षरा सिंह गॉर्जियस लग रही हैं। इसे उन्होंने हेवी वर्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है। वहीं उन्होंने मांग टीका और कर्ली हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@singhakshara/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें