Apr 02, 2023Vivek Yadav

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

करीना कपूर, आलिया भट्ट समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी ब्लाउज ने बटोरी चर्चा

Source:@viralbhayani/Insta

नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) लॉन्च इवेंट में जब आलिया, करीना संग ये एक्ट्रेसेस पहुंची तो हर किसी की निगाहें इन्हीं पर टिकी रह गई। इन एक्ट्रेसे ने अपने ट्रेंडी ब्लाउज से सारी महफिल लूट ली।

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

इस दौरान करीना कपूर खान बेहद ही क्लासिक बैकलेस ब्लाउज में नजर आईं। इसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

करीना कपूर खान

Source:@aliaabhatt/Insta

NMACC इवेंट में आलिया भट्ट ऑफ शोल्डर ग्लिटर ब्लाउज पहनकर पहुंची तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गई।

आलिया भट्ट

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

कियारा भी इस इवेंट में अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस स्टाइलिश ब्लाउज में बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं।

कियारा आडवाणी

Source:@janhvikapoor/Insta

जहान्वी कपूर ने व्हाइट डिजायनर लहंगे में मोतीजड़ा ब्लैउज कैरी किया था।

जहान्वी कपूर

Source:@therealkarismakapoor/Insta

करिश्मा कपूर ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी के साथ ब्लाउज पर स्कार्फ कैरी किया था। जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस लग रही थीं।

करिश्मा कपूर

Source:@sonamkapoor/Insta

इस इवेंट में सोनम कपूर लॉन्ग स्लीव वाला ब्लाउज पहन कर पहुंची।

सोनम कपूर

Source:@ihansika/Insta

हंसिका मोटवानी भी अपने ट्रेंडी ब्लाउज से हर को अट्रैक्ट करती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस ने स्वीट हार्ट शेप का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था।

हंसिका मोटवानी